
ललितपुर।
मड़ावरा ब्लॉक के धवा गाँव में वन विभाग द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और किसानों को वृक्षारोपण के महत्व और उससे जुड़ी योजनाओं की जानकारी देना रहा।
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जो भी किसान एक वर्ष में 50 से अधिक नए पेड़ लगाते हैं और उनकी देखभाल कर उन्हें जीवित रखते हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। यह सहयोग किसानों को प्रतिवर्ष दिया जाएगा। योजना के अनुसार पेड़ तीन वर्ष से पुराने नहीं होने चाहिए और उनकी स्थिति पूरी तरह स्वस्थ व जीवंत होनी चाहिए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पहल केवल पर्यावरण सुरक्षा का अभियान नहीं है, बल्कि किसानों के लिए नई आय का स्रोत भी बन सकती है। जैसे-जैसे किसान वृक्षारोपण करेंगे और उनका संरक्षण करेंगे, उन्हें विदेशी सहयोग योजनाओं से सीधा लाभ मिलेगा। इससे न सिर्फ़ गाँव की हरियाली और जलवायु संतुलन सुधरेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
चौपाल में उपस्थित उप क्षेत्रीय वन अधिकारी सूर्यकांत, वन दरोगा महेंद्र, वनकर्मी गयाप्रसाद पटेल, कन्हैयालाल पंत सहित पूरी वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को विस्तार से योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेन्द पटेल , माखन राज पटेल और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
गाँव के किसानों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ ऐसी योजनाओं को मजबूत करें तो गाँव की तस्वीर बदल सकती है। किसान अपनी खेती के साथ-साथ पेड़ों से भी स्थायी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे।
रिपोर्ट – ओम प्रकाश पटेल
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



