ललितपुर : जैन संतों पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में दिगंबर समाज का उबाल, कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार नारेबाज़ी — प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर : जैन संतों पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में दिगंबर समाज का उबाल, कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार नारेबाज़ी — प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर
सोशल मीडिया पर जैन समाज के संतों के खिलाफ अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के आरोप में दिगंबर जैन समाज ने कलेक्ट्रेट के बाहर ज़ोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में नागरिक जुटे, नारेबाज़ी हुई और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियाँ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती हैं और समाज में वैमनस्य फैलाने वाली हैं।
क्या है मामला
समाजजनों के मुताबिक रेखा जैन (सागर, म.प्र.) नामक युवती द्वारा सोशल मीडिया पर जैन संतों पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिसके स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद आक्रोश फैल गया। समाज ने इसे “संत-परंपरा और आस्था पर सीधी चोट” बताते हुए दोषी के खिलाफ त्वरित दंडात्मक कार्रवाई की माँग की।
समाज की प्रमुख मांगें-
संबंधित युवती के खिलाफ त्वरित एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए।
सार्वजनिक माफ़ी और भड़काऊ/अभद्र सामग्री हटाने की व्यवस्था हो।भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सख़्ती से लागू की जाए।
सभी समुदायों में साम्प्रदायिक सौहार्द व धार्मिक मर्यादाओं के सम्मान को सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासनिक पक्ष
प्रदर्शन के बाद समाज प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त कर बताया कि प्रकरण का परीक्षण कर नियम-कानून के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। समाजजनों ने अपेक्षा जताई कि सामने आए साक्ष्यों के आधार पर समयबद्ध कार्रवाई हो।
शांति की अपील, कड़ी चेतावनी भी-
जैन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि विरोध लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा, परंतु किसी भी प्रकार की अभद्र/धर्म–विरोधी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों और युवाओं से अपील की कि असत्य, भड़काऊ और अपमानजनक पोस्ट न करें और ऐसे कंटेंट की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।।
✍️ रिपोर्ट — राजेश कुशवाहा
📝 जिला ब्यूरो चीफ — ललितपुर
समाचार तक — बेबाक खबर, बड़ा असर



