WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

ललितपुर पुलिस ने फिर पकड़े लाखो रुपए के अवैध मादक पदार्थ के साथ चार अभियुक्त

ललितपुर एसओजी टीम और बानपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 95 किलो से ज्यादा बजन के 25 लाख रुपये के अवैध गांजे और दो कारों के साथ अंतर्जनपदीय चार शातिर अपराधी,

ललितपुर ( उत्तर प्रदेश )

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोo मुस्ताक के निर्देशन पर अपराधों की रोकथाम और अवैध कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी के पर्यवेक्षण में थाना बानपुर पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर गोलियां घाट दो कारों को रोका जिनके रजिस्ट्रेशन नम्बरो मैच नही खाने पर पुलिस द्वारा दोनो कारों की तलासी ली गयी जिसमे हौंडा सिटी कार जिसका नम्बर HR26BF3548 में दो अदद प्लास्टिक की बोरियो में 42 पैकेट गांजा व सिफ़्त डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP93BW6605 में 10 पैकेट खुले मिले जिसकी बजन लगभग 95 किलो 700 ग्राम बताई गई जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई,
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए
अवैध गांजे और दोनों कारो समेत चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया,
अभियुक्तों से पूछ ताछ में पता लगा कि उड़ीसा राज्य से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले होते हुए मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ होते हुए पुलिस से बचने के लिए कारों की नम्बर अदला बदली करते हुए निकल रहे थे,
पुलिस की पूछताछ में चारो अभियुक्तों अंकित पुत्र दिलीप द्वबेदी ग्राम बिनौरा थाना कोटरा जनपद जालौन, मोहन पटेल व शत्रुघन पुत्र गढ़ रामानंद पटेल मड़वा,बम्होरी थाना लहचूरा जनपद झांसी व रूप सिंह पुत्र हीरा लाल थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी के रूप में पहिचान कराई,
मामले को कड़ाई से संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने चारों आरोपी अभियुक्तों को पूछताछ व माल बरामद करने के बाद जेल भेज दिया,
भानपुर पुलिस विभाग एसओजी टीम ललितपुर की संयुक्त कार्रवाई में कार्रवाई के दौरान थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह थाना बानपुर उप निरीक्षक राजकुमार प्रभारी स्वॉट टीम उप निरीक्षक रायबहादुर सिंह थाना बानपुर हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह थाना भानपुर कांस्टेबल आनंद कुमार हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह शॉर्ट टीम हेड कांस्टेबल शब्बीर सिंह हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल मनोज कुमार हेड कांस्टेबल शरद कुमार आदि पुलिसकर्मी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे,

20250815_154304
ललितपुर पुलिस फवारा जारी किया गया प्रेस नोट,
रिपोर्ट- आर के पटेल
ललितपुर
#SamacharTak
#LaharLive24News

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0