WEBSTORY
कार्यवाहीआयोजनप्रसासनव्यापार

ललितपुर सेवा ग्रुप ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

महायोजना में संसोधन जनहित में आवश्यक : अंकुर जैन

  • शहरी क्षेत्र में विकास के लिए विनियमित क्षेत्र में महायोजना 2021 तैयार की है

ललितपुर

 महायोजना को लेकर शुक्रवार को ललितपुर सेवा ग्रुप ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। एसडीएम को अवगत कराया कि शहर में सबसे पुराने व्यवसायिक क्षेत्र कटरा बाजार, सर्राफा बाजार, कठरियाई, चूड़ी लाइन, महाकाली लाइन, पुरानी सब्जी मण्डी, लोहा पीतल बाजार एवं साड़ी मार्केट आदि को लगभग 100 वर्षों से व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में विकसित एवं स्थापित है। जो कि उक्त क्षेत्र को निरंतर पुराने मार्गों पर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। इस क्षेत्र का बुनियादी ढांचा व्यवसायिक गतिविधियों के अनुरूप विकसित किया गया है। उक्त क्षेत्र का उपयोग आवासीय में बदलने से बुनियादी ढांचे का उचित उपयोग नहीं हो पायेगा और इससे यहां की व्यापारिक गतिविधियों में गिरावट आयेगी। इस परिवर्तन से स्थानीय व्यापारियों की अजीविका पर भी संकट आ सकता है जो इस क्षेत्र में लम्बे समय से वसे हुये हैं और अपने व्यवसायों पर निर्भर है। महायोजना 2031 में नये व्यवसायिक क्षेत्र के उपयोग के लिए 12.00 मी0 चौड़ा मार्ग अनुमन्य है जबकि शहर के पुराने व्यवसायिक क्षेत्र पर मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने से असंतुलन की स्थिति पैदा हो जायेगी। आह्वान किया कि आपत्तिकर्तागणों द्वारा लगाई गयी आपत्तियों को ध्यान में रखते हुये ललितपुर की प्रस्तावित महायोजना वर्ष-2031 में संशोधन कर उक्त भू-भाग को आवासीय उपयोग से व्यवसायिक उपयोग में मौके के अनुसार पुराने मार्गों की चौड़ाई सहित परिवर्तित करने करे। साथ ही जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल से पानी की टंकी वाले मार्ग पर जिला प्रशासन द्वारा 1995 में सर्वाधिक नीलामी पद्धति के अनुसार 12 मी का मार्ग दर्शाया। बाद में महायोजना 2011 में 33 मी का मार्ग दर्शाया जा रहा है, जिससे भू स्वामियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है। साथ ही उन्होंने उक्त रजिस्ट्री के समय व्यवसायिक शुल्क, व्यवसायिक स्टांप अदा किया। इसके बाद भी भू- भाग को आवासीय दर्शाया जा रहा है। यही दुकान चौराहे कलेक्ट्रेट मार्ग पर जिला प्रशासन ने व्यावसायिक शुल्क और व्यवसायिक रजिस्ट्री कराकर उक्त भूभाग को मास्टर प्लान में बार-बार आवासीय दर्शाया जा रहा है। यह भू स्वामियों के साथ में न्यायोजित नहीं है। आप इस महायोजना में संशोधन कर न केवल क्षेत्र का व्यवसायिक विकास संरक्षित रहेगी। बल्कि यहां की निवासियों और व्यापारियों के हितों की भी रक्षा होगी। ज्ञापन देते समय ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, सीमांत समैया, मुकेश जैन पाली, भरत पटेल, मधुर, प्रदीप राठौर आदि मौजूद रहे।

20250815_154304
फोटो –एसडीएम को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0