WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणपर्यावरणपुलिसप्रदर्शनप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं होली के पर्व को देखते हुए संयुक्त टीम द्वारा गाड़ियों की जांच पड़ताल,

लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं होली के पर्व को देखते हुए संयुक्त टीम द्वारा गाड़ियों की जांच पड़ताल,

जनपद मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व की दृष्टिगत जारी निर्देश के क्रम में अवैध शराब के परिवहन के रोकथाम हेतु संयुक्त टीम जिसमें राज्य कर विभाग एवं आबकारी विभाग की टीम ने मऊ मार्ग स्थित मतलूपुर बॉर्डर शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे से 2:00 बजे रात्रि तक लगभग 38 वहां जिस पर विभिन्न सामान एवं गाड़ियों में रखे गए शराब की वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई जांच के दौरान वस्तु एवं सेवा कर असिस्टेंट कमिश्नर ऋषि प्रसाद रस्तोगी जीएसटी अधिकारी लवकुश कैलाश चंद एवं शमशेर अहमद तथा आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया कांस्टेबल अभिषेक संदीप संजय एवं दिनेश कुमार द्वारा विभिन्न वाहनों की जांच पड़ताल की गई इस बाबत पूछे जाने पर असिस्टेंट कमिश्नर ऋषि प्रसाद रस्तोगी एवं आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए कहीं भी अवैध शराब नहीं मिलनी चाहिए जिसको लेकर वाहनों की जांच पड़ताल लगातार की जा रही है जांच के पश्चात टीम देर रात्रि जिला मुख्यालय को रवाना हो गई।

20250815_154304

रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो जनपद मऊ
samachartak.co.in

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0