मड़ावरा में चल रहे यादगार टूर्नामेंट के छठवें मैच में प्यासा ने हँसरा को दो विकेट हराया,
रोहित रसेल और छोटू बरेजा के छक्कों से तितर बितर हो गए हँसरा के गेंदबाज, छोटू बने मेन ऑफ द मैच,

मड़ावरा में चल रहे यादगार टूर्नामेंट के छठवें मैच में प्यासा ने हँसरा को दो विकेट हराया,
मड़ावरा / ललितपुर
ललितपुर जिले के मड़ावरा में स्वर्गीय भगुन सिंह लंबरदार और शेरसिंह की पुण्य स्मृति में यादगार क्रिकेट क्लब मड़ावरा के तत्वाधान में खेल जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट में , प्यासा और हँसरा के बीच खेला गया छंटबे लीग मैच में ,
टॉस हँसरा ने जीतकर पहले बेटिंग करते हुए 137 बनाकर आल आउट हुई और विपक्षी टीम प्यासा को 138 बनाने का लक्ष्य दिया,
पहले बल्लेबाजी करते हुए हँसरा टीम की ओर से ओपनिंग करने आये बंटी बरेजा मात्र 7 रन बनाकर मोनू की गेंद पर कैच आउट हुए और दूसरे बेस्टमेन दुष्यंत भी सोनू की गेंद पर कैच आउट हो गए,
वही अपनी टीम ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने रोहित राजा ने धुँवाधार पारी खेली और अपनी टीम के लिए 55 रन जुटाए, और रोहित धवारी के गेंद सोनू के द्वारा कैच कराए गए, छोटे राजा 5 बनाये सतीश हवला ने मात्र के रन ही बना पाए शिवम बगैर रन बनाए 0 पर आउट हुई त्रिलोक ने रोहित राजा का साथ दिया और 18 रन बनाकर कैच आउट हुए दीपक रबाडा ने 7 रन बनाए और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आये अरविंद 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे,
बताते चले कि हँसरा टीम के 9 बल्लेबाज कैच आउट हुए और एक खिलाड़ी उनका रन आउट किया गया, वही गेंद बाजी में मोनू ने 2 विकेट झटके और सोनू राजा ने 2 विकेट लिए सागर ने अच्छी गेंदवजी करते हुए 2 विकेट लिए वही रोहित शुसुपाल ने एक एक विकेट लिए।
लंच के बाद दूसरी पारी का खेल-
जबाबी पारी खेलते हुए प्यासा टीम की ओपनिंग जोड़ी ज्यादा कुछ नही किया 13 स्कोर पे सोनू के रूप में पहला विकेट खो दिया वही दूसरे बल्लेबाज शिशुपाल 9 रन बनाकर आउट हो गये, टीम की स्थिति उस समय कमजोर थी तभी छोटू पाली ने तीसरे विकेट पर शानदार पारी खेलते हुए 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से टीम को मजबूत स्थिति मे पहुँचाया बाद में उनका बिखेत गिरने के बाद रोहित पटेल उर्फ रसेल ने शानदार पारी खेली ओर टीम को निर्णायक स्थिति में पहुचा कर प्यासा टीम को जीत दिलाई
रोहित पटेल ने बगैर कोई सिंगल रन लिए अपने गगन चुम्बी 4 छक्कों और के जोर दार चौके 18 ओबर में 2 विकेट से टीम को जीत दिलाई, वही प्यासा टीम के कप्तान अंगद पटेल (प्रधान) ने भी अपनी कलाईयों का स्तेमाल करते हुए 1 चौका जड़ा और टीम की जीत में अपना योगदान दिया, खेल के शानदार प्रदर्शन का इनाम मेन ऑफ द मैच छोटू पाली को दिया गया,

रिपोर्ट- आर के पटेल
मड़ावरा
#SamacharTak



