WEBSTORY
BREAKINGआयोजनताज़ा ख़बरप्रदर्शनबिहारराज्यसरकार

माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार” – कटिहार में कैंडल मार्च, भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूटा

“राहुल-तेजस्वी के मंच से माँ का अपमान” कटिहार में भाजपा का कैंडल मार्च, बिहार में फूटा जनाक्रोश,

“माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार” – कटिहार में कैंडल मार्च, भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूटा

कटिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माता के प्रति कांग्रेस-राजद के मंच से की गई अभद्र टिप्पणी ने बिहार की धरती पर राजनीति की मर्यादाओं को तोड़कर रख दिया है। इसी को लेकर रविवार की शाम कटिहार विधानसभा क्षेत्र के मिर्चाईबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के संयुक्त नेतृत्व में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया।

हजारों कार्यकर्ता, मातृशक्ति और समाज के हर वर्ग के लोग हाथों में कैंडल लेकर सड़कों पर उतरे और एक ही स्वर में नारा बुलंद किया – “माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार”।

विपक्ष की “वोट अधिकार यात्रा” पर बरसे भाजपा नेता

जिला अध्यक्ष मनोज राय ने गहरी पीड़ा और आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा –

“लोकतंत्र में विपक्ष अपनी बात रखे इसमें कोई आपत्ति नहीं, परंतु किसी की माँ का अपमान करना, वह भी देश के प्रधानमंत्री की – यह राजनीति नहीं, जनता और राष्ट्र का सीधा अपमान है। बिहार इसका जवाब ज़रूर देगा।”

महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कांग्रेस और राजद की तथाकथित “वोट अधिकार यात्रा” पर करारा प्रहार करते हुए कहा –“

यह यात्रा अब लोकतंत्र और राजनीति की गरिमा को शर्मसार करने का साधन बन चुकी है। कभी बिहार की अस्मिता पर चोट होती है, कभी तिरंगे का अपमान होता है, और अब प्रधानमंत्री की माँ पर अभद्र टिप्पणी। यह शर्मनाक है।”

 

बिहारियों के जख्मों पर नमक छिड़कने का आरोप-

20250815_154304

नेताओं ने याद दिलाया कि इसी यात्रा के मंच पर कांग्रेस के नेता स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे चेहरों को बुलाया गया, जिन्होंने खुलेआम बिहार और बिहारियों को अपमानित करने वाले बयान दिए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे “बिहार की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने की साज़िश” बताया।

कैंडल मार्च में उमड़ा जनसैलाब

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव कश्यप, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, मंत्री धर्मनाथ तिवारी, गौरव पासवान, महेंद्र झा, पिंटू भगत, पूजा शर्मा, नगर अध्यक्ष उमेश पासवान, राजेश शर्मा, अंकित कुमार, संतोष सिंह, भास्कर सिंह, शाहिद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और मातृशक्ति शामिल हुए।

हाथों में मोमबत्तियाँ लिए कार्यकर्ताओं ने पूरे इलाके में पैदल मार्च निकालकर विपक्ष की राजनीति के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।

जनता का संदेश – गरिमा से बड़ा कुछ नहीं

कैंडल मार्च के दौरान गगनभेदी नारे गूंजते रहे –
“माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार”,
“राहुल-तेजस्वी होश में आओ”,
“बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ बंद करो”।

इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार की जनता माँ की मर्यादा और अस्मिता के मुद्दे पर किसी भी राजनीतिक स्वार्थ को स्वीकार नहीं करेगी।

✍ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
🔹 मंडल प्रभारी : कटिहार, बिहार
📰 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0