
ललितपुर
____________________
गांधीनगर नई बस्ती स्थित माँ वीरलोचनी बीजासेन महाकाली सिद्ध पीठ के सातबे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन रविवार से शुरू हो गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विनीत बाबा ने बताया वीरलोचनी बीजासेन महाकाली सिद्ध पीठ के सातबे स्थापना दिवस के अवसर पर पहले दिन प्रातःकाल बृद्ध आश्रम नास्ता व शाम को मदर टेरेसा पनारी में भोजन कराया गया। दूसरे दिन सोमवार को जिला अस्पताल में अन्नपूर्णा भोजनशाला में भोजन वितरण किया गया। मंगलवार को मां भगवती के दरबार में छप्पन भोग एवं श्री सत्यनारायण भगवान की पवन कथा व सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या एवं भंडारा किया जाएगा। बुधवार को देलवारा स्थित कान्हा गौशाला में गौ माता का पूजन व गौ भोज किया जाएगा। कार्यक्रम के पांचवें दिन गुरुवार को बाबा श्री महाकाल का अभिषेक व प्रसाद वितरण व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा। साथ ही सिद्ध पीठ के अध्यक्ष विनीत बाबा बाल्मीकि ने जरूरतमंदों की सेवा का आजीवन संकल्प लिया,समाजहित में सिद्ध पीठ सदैव समर्पित रहेंगी, इस अवसर पर सिद्ध पीठ के संस्थापक दिलीप घावरी, अध्यक्ष विनीत बाबा बाल्मीकि, विकास घावरी, कपिल पटवा, शुभम राठौर, आकाश ताम्रकार सौरभ जैन, विशाल विश्वकर्मा,अंकित विश्वकर्मा, नवीन कुशवाहा, सनी नामदेव,भजन कुशवाहा, शैलेश राठौर सहित अन्य लोगों मौजूद रहे।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप के साथ सुरेंद्र सपेरा (ललितपुर)



