
जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतर्जनपदीय ठप्पेबाज महिला अभियुक्त संग एक नाजायज तमंचा व एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जमा तलाशी के दौरान महिला के पास से एक हैंडबैग में एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी झागल मोटा सफेद धातु, तीन अदद अंगूठी कछुआ माडल सफेद धातु, दो अदद नग वाली अंगूठी सफेद धातु, दो अदद झल्ला सफेद धातु, मंगलसूत्र लाल सफेद मोती गुरिया में एक अदद लॉकेट पीली धातु, दो जोड़ी कान की छोटी बाली पीली धातु, नाक की कील एक छोटी एक बड़ी पीली धातु, एक अदद नाक की लटकन पीली धातु, एक जोड़ी झाला पीली धातु व 15000 रुपए नगद बरामद हुआ। बरामद गहनों के बारे में पूछने पर महिला ने बताया कि कैलेंडर तिराहे से रोडवेज पर जाते समय एक महिला ऑटो में बैठी थी उसी के बैग में से चुरा लिया था तथा उसमें से कुछ गहने मैंने एक दूर के आदमी को बेच दिया है। चोरी के गहनों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई इस दौरान पूछे जा रहे पर उन्होंने अपना नाम हरिकेश पुत्र निहोर ग्राम गुर्जर पर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ एवं रीना पत्नी हरिकेश ग्राम गुर्जर पर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि यह अंतर्जनपदीय तथा इनका आपराधिक इतिहास भी है गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक लाल साहब गौतम कांस्टेबल दीपक यादव अर्जुन यादव अवनीश सोनकर धनेश प्रसाद महिला कांस्टेबल शिवानी तिवारी कंचन पांडे का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ



