WEBSTORY
आयोजनधर्म

मड़ावरा अंतर्गत आने वाले ग्राम भोंटा में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

मड़ावरा अंतर्गत आने वाले ग्राम भोंटा में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

मड़ावरा (ललितपुर)

____________________

20250815_154304

अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसमें शामिल होने के लिए गांव-शहर जाकर धर्म प्रेमी लोगों को पीला चावल वितरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा सैदपुर मण्डल अंतर्गत भोंता में निकाली गई। सबसे पहले अक्षत पूजन किया गया और माताओं के द्वारा भजन गाए गए। जिसमें लोगों में जमकर उत्साह रहा और माताएं बहने अपने सिर पर कलश रखे हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। कलश यात्रा डीजे की धुन और बैंड बाजों के साथ श्री रामराजा सरकार मंदिर से शुरू होकर गांव के सभी मोहल्लों में निकाली गई । सभी ने अपने घर के बाहर दीप जलाए, रंगोली बनाई और कलश रख कर अपने दरवाज़े को सजाया। सभी ने पीले वस्त्र पहने । ग्राम प्रधान बृजेंद्र सिंह एवं समस्त ग्रामवासियों का खूब सहयोग रहा । सभी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । 22 जनवरी 2023 को श्री रामज्योति जलाने का और मंदिर पर सुंदरकांड करने का निश्चय किया ।

रिपोर्ट–मजबूत सिंह (सैदपुर)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0