मड़ावरा के राधा कृष्ण मुहल्ले कि विद्युत आपूर्ति एक हफ्ते से ठप्प,
मड़ावरा के राधा कृष्ण मुहल्ले कि विद्युत आपूर्ति एक हफ्ते से ठप्प,

मड़ावरा / ललितपुर
शासन-प्रशासन शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों में बेहतर विद्युत सुबिधा देने हेतु सतत प्रयासरत है, किंतु विभागीय उदासीनता के चलते ग्रामीण अंचलों में बदहाल पड़ी विद्युत व्यबस्था पटरी पर नहीं आ पा रही। जानकारी के मुताबिक कस्बा मड़ावरा के राधा कृष्ण मुहल्ले में हफ्ते भर से विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। कस्बा मड़ावरा में राधा कृष्ण मंदिर के पास रखे ट्रांसफार्मर में फेस ना आने के कारण मुहल्ले के कुछ घरों को छोड़कर अधिकतर लोगों के घरों में बिजली नहीं पहुंच रही है। यहां के लोगों की मानें तो लाइन मैन की मनमानी के चलते यहां बिजली हफ्तों के बाद सुधरती है जब लाइन मैन से फोन पर बात करने की कोशिश करते हैं तो वह कभी फोन रिसीव नहीं करते और अगर करते हैं तो सिर्फ टाला जाता है और ऊपर से लाइन सुधरवाने के यैवज में पैसे मांगे जाते हैं जब पैसे देने से मना करते हैं तो लाइन को हफ्तों तक नहीं सुधारा जाता है। ऐसे में इस गर्मी के मौसम में जीना बेहाल हो गया है। मुहल्ले वासियों की माने तो यहां पर छोटी मोटी चोरी की घटनाएं होती रहती हैं और ऊपर से हफ्तों बिजली गुल रहती है जिस कारण बड़ी घटना घटने का अंदेशा लगा रहता है।
रिपोर्ट- वाहिद खान फैजल मड़ावरा / ललितपुर #Samachar Tak #LaharLive24News



