मड़ावरा के रामकली देवी इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
मड़ावरा के रामकली देवी इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

मड़ावरा / ललितपुर
मड़ावरा कस्बे के श्रीमती रामकली देवी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद जैन ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुओं के सम्मान में भावपूर्ण कविताएं, भाषण और मुक्तक प्रस्तुत किए, जिनसे वातावरण गुरु-शिष्य परंपरा की मधुरता से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य महेश चंद जैन ने अपने उद्बोधन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की सबसे मजबूत नींव रखते हैं और उनके बिना राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान टिंकू जैन, नेहा तिवारी, दीप्ति नामदेव, खुशबू नामदेव, आशीष सिंह, राधारमण पाल, पारस जैन, अभिषेक साहू, अंसार खान, सीताराम नामदेव और बृजेन्द्र कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंच संचालन का दायित्व टिंकू जैन ने संभाला और पूरे आयोजन को सफल बनाया।
शिक्षक दिवस के इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच गुरु-शिष्य परंपरा की गहरी झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और सम्मान की भावना के बीच हुआ।
रिपोर्ट – आर.के. पटेल के साथ लक्ष्मण सिंह गौर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर