मड़ावरा-मदनपुर मार्ग पर जलंधर गाँव के कारसदेव मंदिर के पास अचानक मोटरसाइकिल धू-धू कर जल उठी। राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।
मड़ावरा-मदनपुर मार्ग पर जलंधर गाँव के कारसदेव मंदिर के पास अचानक मोटरसाइकिल धू-धू कर जल उठी। राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।

ललितपुर जनपद के मड़ावरा-मदनपुर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। जलंधर गाँव स्थित कारसदेव मंदिर के पास अचानक एक मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा भी किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पारौल (थाना नाराहट) निवासी राजपाल पुत्र रामचरन बम्होरी कलां से निमंत्रण करके अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन को क्रॉस करते समय उनकी बाइक असंतुलित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़े। गिरने के दौरान सड़क पर घर्षण से निकली चिंगारी ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते मोटरसाइकिल पूरी तरह से लपटों में घिर गई।
हादसे में घायल राजपाल को मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। गनीमत रही कि हादसे में जान का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
फिलहाल, हादसे के कारण बने अज्ञात वाहन और पूरे घटनाक्रम की पुलिस जाँच कर रही है।



