मड़ावरा में पुलिस ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, मुख्य मार्ग और बाजार क्षेत्र में फैले अतिक्रमण व गंदगी पर जताई सख़्ती
मड़ावरा में पुलिस ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी
मड़ावरा (ललितपुर)
कस्बे की मुख्य सड़क जो जिला मुख्यालय ललितपुर को मध्यप्रदेश के सागर से जोड़ती है, उस पर और बाजार चौराहों पर लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। दुकानदारों द्वारा नाली के बाहर तक बढ़ाए गए टीन शेड, बक्से और हाथ ठेले तथा सड़क पर बैठे सब्जी विक्रेताओं के कारण राहगीरों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही कचरा डाल दिए जाने से गंदगी और जाम की स्थिति बन रही थी।

इन्हीं शिकायतों और पिछले दिनों मोहल्लेवासियों की नाराज़गी को ध्यान में रखते हुए मड़ावरा पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पुलिस बल के साथ शुक्रवार की शाम बाजार पहुँचे। उन्होंने दुकानदारों और ठेलेवालों से बात करते हुए सख्त लहजे में कहा कि —
नाली की हद से बाहर दुकान, टीन शेड या ठेला बिल्कुल नहीं लगाया जाएगा।
सब्जी विक्रेताओं को मुख्य मार्ग पर बैठने से रोकते हुए मंडी अथवा निर्धारित स्थान पर जाने की हिदायत दी गई।
चेतावनी दी गई कि यदि आगे से सड़क पर अतिक्रमण पाया गया तो क़ानूनी कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा।


पुलिस अधिकारियों की इस सख़्त नसीहत के बाद बाजार में दुकानदारों में हलचल मच गई। कई दुकानदार आपस में चर्चा करते नज़र आए कि अब प्रशासन कड़ा रुख़ अपनाने जा रहा है।
📌 गौरतलब है कि पिछले माह ही अतिक्रमण और कचरे की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों ने प्रदेश के श्रम सेवा योजन मंत्री मनोहर लाल की गाड़ी का घेराव किया था और सड़क पर जमा दर्जनों ट्रॉली कचरा दिखाकर आक्रोश जताया था।
इस घटना के बाद से कस्बे के लोग उम्मीद कर रहे थे कि प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। फिलहाल पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी देकर मौका दिया है। अब देखना यह होगा कि अगले दिनों में अतिक्रमण हटता है या फिर प्रशासन को सख्ती करनी पड़ेगी।
रिपोर्ट – आर.के. पटेल
सहयोग – राजू कुशवाहा, मड़ावरा
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



