मड़ावरा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न: त्योहारों पर सौहार्द की अपील, अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने का ऐलान थाना परिसर में हुई अहम बैठक, पुलिस-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने की भागीदारी
मड़ावरा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न: त्योहारों पर सौहार्द की अपील, अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने का ऐलान थाना परिसर में हुई अहम बैठक, पुलिस-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने की भागीदारी

मड़ावरा (ललितपुर)
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट – समाचार तक | बेबाक खबर, बड़ा असर,
मड़ावरा कस्बे में रक्षाबंधन, चेहल्लुम और गणेश महोत्सव जैसे पावन पर्वों के मद्देनज़र बृहस्पतिवार को थाना मड़ावरा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कालूसिंह, एसडीएम शैलेन्द्र चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी केके मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एके वर्मा सहित क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भाईचारे और सौहार्दपूर्ण आयोजन की अपील-
बैठक में अधिकारियों ने आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन, जुलूस एवं सार्वजनिक कार्यक्रम आपसी सहयोग, समन्वय और प्रशासन की अनुमति से ही संपन्न किए जाएं। किसी भी तरह की अफवाह या उकसावे की स्थिति से बचते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था रही मुख्य चिंता-
बैठक के दौरान कस्बे में सड़कों पर अतिक्रमण और लगातार लगने वाले जाम की समस्या नागरिकों द्वारा प्रमुखता से उठाई गई। इस पर एसडीएम शैलेन्द्र चौधरी ने रक्षाबंधन के बाद अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क किनारे अव्यवस्थित सब्जी विक्रेताओं को हाट-बाजार में स्थानांतरित कर व्यवस्थित किया जाएगा।
अंबेडकर पार्क और महिला थाने की भूमि से हटेगा अवैध कब्जा-

शमशान भूमि के पास स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क और महिला थाने की सरकारी भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर अधिकारियों ने गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि अवैध कब्जा जल्द हटाया जाएगा और संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सफाई और कचरा निस्तारण पर दिए सख्त निर्देश-
कस्बे की सफाई व्यवस्था और मुख्य मार्गों पर कचरे की समस्या पर भी बैठक में चर्चा हुई। इस पर प्रभारी एडीओ पंचायत आलोक दुबे ने भरोसा दिलाया कि त्योहारों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा तथा कचरे के निस्तारण की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की भागीदारी
बैठक में क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी अपने सुझाव रखे और प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा जताया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, राज्यमंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू, अजमेरी खां, अशोक सिंह तोमर, मुजीम खां मास्टर, नारायण सिंह सेंगर, सत्यपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
📌 निष्कर्ष:
त्योहारों से पहले हुई यह शांति समिति बैठक केवल औपचारिकता नहीं बल्कि कस्बे की समस्याओं के समाधान का सकारात्मक प्रयास मानी जा रही है। यदि लिए गए निर्णयों पर प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से अमल किया गया, तो मड़ावरा कस्बे को जाम, गंदगी और अतिक्रमण की त्रासदी से राहत मिल सकती है।



