WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासन

मड़ावरा तहसील में समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनसमस्याएं, मौके पर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

मड़ावरा तहसील में समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनसमस्याएं, मौके पर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

ललितपुर

ललितपुर जिले की मड़ावरा तहसील में शनिवार को जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

समाधान दिवस के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याएं सर्वाधिक रहीं, जिनमें भूमि विवाद, नामांतरण, सीमांकन, खतौनी त्रुटियों और पैमाइश जैसे विषय प्रमुख थे।

इसके अलावा, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना, राशन कार्ड सुधार, और आंगनबाड़ी पोषण सामग्री से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की।

किसानों ने शिकायत की कि उन्हें प्राकृतिक आपदाओं या फसल नुकसान के बावजूद अब तक किसान बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। वहीं, कई वृद्धजनों ने भी पेंशन की नियमितता पर सवाल उठाए।

20250815_154304

तहसील क्षेत्र के अनेक गांवों के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता और वितरण में अनियमितता को लेकर नाराजगी जताई।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निश्चित समयावधि में, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक ने नवनिर्मित तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया। अधिकारियों ने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

इस मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल, थानाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने अधिकारियों की उपस्थिति और गंभीरता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द और न्यायपूर्ण समाधान होगा।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0