
मड़ावरा / ललितपुर
मड़ावरा यादगार क्रिकेट क्लब के द्वारा स्व भगुन सिंह लंबरदार एवं स्व शेर सिंह लंबरदार की पुण्य स्मृति में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला कर्रापुर मध्यप्रदेश बनाम भीकमपुर उत्तर प्रदेश की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें कर्रापुर की टीम ने यह मुकाबला जीत लिया। बताते चलें कि तहसील मड़ावरा में स्थित राजपूत क्रिकेट ग्राउंड पर प्रत्येक वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। जिसमें अंतराज्यीय टीमें भी भाग लेती हैं। रविवार को हुए मुकाबले में भीकमपुर की टीम के कप्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया। बल्लेबाजी करने उतरी भीकमपुर की टीम द्वारा 19 ओवरों में अपने पूरे 10 विकेट खोकर 139 रनों का लक्ष्य अपनी विपक्षी टीम कर्रापुर के मध्य रखा। दूसरी पारी में स्कोर का पीछा करने उतरी कर्रापुर की टीम की शुरुआत खास नहीं रही। लेकिन कर्रापुर टीम के कप्तान रोहित राजपूत जो अपनी टीम की तरफ से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए उनके द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की गई और लगभग 14 ओवर में 6 विकेट से कर्रापुर टीम ने जीत लक्ष्य को प्राप्त कर यह मुकाबला अपने नाम कर सेमि फाइनल में जगह बनाई।
मैच सर्बोचय मुकाबले में मात्र 25 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलने वाले कर्रापुर टीम के कप्तान रोहित राजपूत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका इंद्रपाल सिंह और रविंद्र शर्मा द्वारा निभाई गई एवं मैच का आंखों देखा हाल आदेश पटेरिया, ज्ञान सिंह गंगा, राहुल यादव के द्वारा सुनाया गया। अतिथियों में इमरान खांन, दिलीप सिंह, अरविंद सिंह कालू, वाहिद खांन फैज़ल आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर व्यवस्थापक में अध्यक्ष निहाल सिंह लंबरदार, संजय सिंह, राजु, देवेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आर के पटेल
मड़ावरा
#SamachaTak



