WEBSTORY
BREAKINGLIVE TVआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरदेशपर्यावरणप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़राज्य

माइक्रोएरिगेशन को बढ़ावा देने के लियर स्प्रींकल सिंचाई के माध्यम से कम पानी में फसलों की अधिक पैदावार की जा सकती है, डॉ हीरा लाल (IAS) अध्यक्ष एवं प्रशासक

उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी, लखनऊ की अध्यक्षता में 97वीं बोर्ड की बैठक आहूत की गयी।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड, प्रदेश की राजधानी मुख्यालय स्थित गोमती बैराज, गोमती नगर, लखनऊ में 97वीं बैठक डा0 हीरा लाल आईएएस, अघ्यक्ष एवं प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास परियोजना/प्राधिकारी की अध्यक्षता में की गयी। उक्त बैठक में विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारी तथा उनके नामित प्रतिनिधि व शासन के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का प्रारम्भ प्राधिकारी के सचिव श्री राजीव यादव, अपर आयुक्त द्वारा करते हुये उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया।
प्राधिकारी की बैठक में कुल 31 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी तथा उन्हें पारित किया गया, जिनमें मुख्य रूप से सरयू नहर परियोजना एवं अर्जुन नहर परियोजना में कराये जा रहे भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का अनुमोदन किया गया। प्राधिकारी की वित्तीय वर्ष 2010 से 2015-16 तक की आडिडेट बैलेंस सीट का भी अनुमोदन किया गया। प्राधिकारी के पास वर्तमान में 81 वाहन जिसमें ज्यादातर 15 वर्ष पुराने हैं, प्राधिकारी द्वारा 15 वर्ष पुराने वाहनों को नियमानुसार निष्प्रयोज्य करने हेतु नीलामी व स्क्रैप कराने के आदेश दिये गये। सरयू नहर परियोजना एवं अर्जुन नहर परियोजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने के कारणों को प्राधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसमें प्राधिकारी द्वारा कृषकों की भूमि पर बनाये जाने वाली नालियों के निर्माण हेतु भूमि के बदले मुआवजा दिये जाने तथा कृषकों को खड़ी फसल के बदले मुआवजा दिये जाने का प्रस्तावि पारित किया गया। बैठक में कच्चे कार्य को मनरेगा के माध्यम से कराये जाने का प्रस्ताव पास भी किया गया। प्राधिकारी द्वारा कार्यो में तकनीकी सहयोग हेतु निजी संस्थान, अद्र्वसरकारी, सरकारी संस्थान व एन0जी0ओ0 से अनुबन्ध कर कार्य को कराये जाने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त माइक्रोएरिगेशन को बढ़ावा प्रदान करने, स्प्रींकल सिंचाई जिसके माध्यम से कम पानी में फसलों की अधिक पैदावार की जा सकती है, से प्रदेश के किसानों को जागरूक करने पर बल दिया गया। जल, जंगल और जमीन की सेवा की जाए, ताकि जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके।
ककार्यक्रम के दौरान बैठक में श्रीमती अनीता वर्मा सिंह, विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 शासन, श्रीमती अंजली सोनी, मुख्य वित्तीय सलाहकार, श्री रजनीश प्रकाश चैधरी, अधीक्षण अभियन्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्षता डा0 हीरा लाल IAS अघ्यक्ष एवं प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास परियोजना ने की वही उनके साथ प्राधिकारी तथा संचालन श्री राजीव यादव, अपर आयुक्त/सचिव प्राधिकारी भी मुख्य रहे,

20250815_154304
बैठक सभागार में मौजूद, प्रसासनिक अधिकारी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते आईएएस डॉ० हीरा लाल पटेल


रिपोर्ट- आर के पटेल
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0