WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशखेलधर्मप्रदर्शनसामाजिकसामान्य

मां मालिनी मंदिर माताटीला पर हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

तालबेहट

फोटो –मटकी फोड़ते भक्त।

 

20250815_154304

 तालबेहट अंतर्गत पंचायत थाना गांव माताटीला में मां मालिनी मंदिर माताटीला पर बड़े धूम-धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, भक्तों ने दोपहर दिन में मंदिर पर सुंदर काण्ड पाठ का आनंद लिया, थाना गांव राम बल समिति के युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें उमड़ी भीड़ ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया , मां मालिनी मंदिर पर प्रसाद वितरण किया गया व रात्रि को भजन संध्या कीर्तन का आयोजन हुआ उसके बाद अर्धरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मां मालिनी मंदिर पुजारी पवन पाठक ने मंदिर पर सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराया, भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, कार्यक्रम सहयोग में प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह बुन्देला, राहुल राजपूत, महेश राजपूत, अनिल कुशवाहा, कुलदीप राजा, संजू राजा, गजेंद्र राजा, शिवी राजा, नाती राजा, शैलेन्द्र राजा, राजाबाबू बुंन्देला, उमेश पाल, रोहित राजपूत, अनूप राजपूत, गोविंद राजपूत, राजू, संजय, दीपक यादव, संदीप झां, रोहित निषाद, नितिन, मिथुन रैकवार, अंकेश राजपूत, ब्रजेश कुमार, अर्जुन राजपूत, सतवंत राजपूत, डॉ विजय राजपूत,संजय, महेश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, रामसिंह कुशवाहा, मनोहर कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, गनेश राजपूत, मानसिंह राजपूत, पंकज, जितेंद्र राजपूत, उमेश राजपूत, सुंदर कुशवाहा, आदि शामिल रहे व मंदिर पर भक्तों की भारी संख्या में भीड़ बनी रही।

फोटो –प्रतियोगिता के बाद एकत्रित समिति सदस्य।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0