WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशचुनावताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रसासन

मंडला आयुक्त ने मतदाता निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

मंडला आयुक्त ने मतदाता निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

मऊ

 मुहम्मदाबाद गोहना

विजय स्तंभ चौक स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को मंडला आयुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने पहुंचकर मतदाता निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बीआरसी पर तैनात बीएलओ से मतदाता निर्वाचन पुनरीक्षण सूची मांगा। जिसमें उन्होंने देखा कि तैनात बीएलओ नेहा पाल द्वारा एक प्रपत्र में हस्ताक्षर छुटे पाए जाने पर नाराजगी जताई। जिस पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दोबारा इस तरह की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ मतदाता निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यक्रम के जो भी फॉर्म भरे उसमें सभी कालम अच्छे से भरे, कहीं भी किसी भी फार्म पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए। नहीं तो कमी पाए जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक संसाधन केंद्र में बने कंपोजिट विद्यालय भाग दो में कक्षा तीन के कक्षा में पहुंचकर छात्र सुंदरम एवं छात्र अलशिफा से पहाड़ा पूछा। जिस पर इन बच्चों द्वारा सही बताए जाने पर मंडला आयुक्त ने दोनों बच्चों को शाबाशी देते हुए इसी तरह शिक्षा के प्रति अध्ययन करते रहें। मंडला आयुक्त एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर तैनात एसडीआई श्वेता मौर्य से निपुण उपस्थित के बारे में पूछा। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने 78 प्रतिशत बताया। जबकि विद्यालय कंपोजिट भाग 2 पर कुल 312 बच्चे उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंत में उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना को निर्देश दिया कि नगर में साफ सफाई एवं विद्यालयों में साफ सफाई और बेहतर रखें।

20250815_154304

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा, खंड शिक्षाधिकारी श्वेता मौर्य, गुंजन उर्फ शैलेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश ओझा, आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0