WEBSTORY
शिक्षाप्रसासन

मांगे पूरी नही होने तक अनवरत चलेगा आंदोलन : हाकम पाल

शिक्षामित्र एसोसिएशन ने सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

मड़ावरा/ललितपुर

_______________

20250815_154304

आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष महरौनी हाकम पाल के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी महरौनी राजकुमार पुरोहित के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में लगभग एक लाख अड़तालीस हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 के माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरांत शिक्षामित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्ही परिस्थितियों के चलते लगभग उत्तरप्रदेश के 8000 शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। बताया कि लगभग 8 वर्षों से हम निरंतर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कहा कि इस सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के हित में अति शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों की मांग अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुन: सहायक अध्यापक पद पर पदस्थापित किया जाए। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का 12 माह का समान वेतन व समान सुविधाएं प्रदान की जाएं। महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरण पाने का अवसर प्रदान किया जाए। जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय/निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए तथा मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित नौकरी/आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। चिकित्सीय, अवकाश, कैशलेस चिकित्सा की सुविधा/आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए। महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा के साथ अध्यापिकाओं के समान अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिए जाएं और अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाय एवं अध्यापकों के समान अवकाश प्रदान की जाए। सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष कर बढ़ापे की गुजारे हेतु पेंशन भत्ता दिये जाने की मांग उठायी गयी। इस दौरान भानसिंह सेंगर,महेन्द्र कुमार दीक्षित,अशोक परिहार,अखिलेश वर्मा,भगीरथ,राजकुमार पटेरिया,शरद कान्त खरे,अरविन्द्र तिवारी,जयपाल,फूलसिंह,राजेन्द्र तिवारी,बालकिशन,शहीद खान,देशराजसिंह,मनीराम,हरिसिंह,लखनलाल,जगदीश तिवारी,रजनी लखेरा,चन्द्रप्रभा,दीप्ति,शिला,सविता,जमना प्रसाद,बिटन लाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप (मड़ावरा)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0