WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीजन सरोकारताज़ा ख़बरपत्रकारिताप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

मांगों को लेकर ग्रापए का जोरदार धरना-प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर ग्रापए का जोरदार धरना-प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जनपद मऊ

20250815_154304

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर मऊ इकाई के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय के नेतृत्व में मंगलवार को पत्रकारों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर पत्रकार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
धरनास्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर ज्ञापन लिया और मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन देते हुए कहा कि “पत्रकारों की जायज मांगों पर शासन स्तर से जल्द कार्रवाई होगी।”
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय ने चेतावनी दी कि पत्रकारों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भवन आवंटन, पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड, 60 वर्ष से ऊपर उम्र वालों के लिए पेंशन और सुविधाओं की मांग रखी।
संगठन के महामंत्री प्रदीप सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच अनिवार्य की जाए, अन्यथा आंदोलन तेज होगा। उन्होंने यह भी मांग की कि पत्रकार की मृत्यु होने पर परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।
धरना-प्रदर्शन में विनोद कुमार सिंह, नागेंद्र राय, आनंद कुमार, कल्याण सिंह, राहुल सिंह रघुवंशी, हरिओम राय, वाचस्पति उपाध्याय, सरफराज अहमद, खुर्शीद कमाल, संतोष जायसवाल, अनंत प्रताप आजाद, संजय यादव, विनोद शर्मा, सुनील यादव, अभिषेक सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0