WEBSTORY
निरीक्षणउत्तर प्रदेशनिर्माणब्रेकिंग न्यूज़

मानको को ताक पर रख कर करवाय जा रहे गदौरा भोंटी सड़क निर्माण कार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र,

मानको को ताक पर रख कर करवाय जा रहे गदौरा भोंटी सड़क निर्माण कार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र,

मड़ावरा / ललितपुर

ललितपुर जिले के मड़ावरा विकाश खंण्ड अंतर्गत भोंटी से गदौरा तक सरकार के आर ई एस विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है,
सरकार द्वारा शहर से गाँवो जो जोड़ने के लगातार चल रहे प्रयास में सड़क निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है , लेकिन सरकार जन हितैसी नीतिओ पर पानी फेरने का कार्य कर रहे कुछ ठेकेदार सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रहे है,
भोंटी से गदौरा तक बन रही सड़क में लगातार अनिमितताएँ वरती जा रही है,
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की जाने बाली सामग्री में बड़ी मात्रा में अनिमितताएँ व्रती जा रही है ब्लॉक मुख्यालय से नाराहट महरौनी मार्ग को जोड़ने बाली इस सड़क से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आना जाना रहता है,
सरकार के आर ई एस बिभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है,
सरकार द्वारा लाखो रुपये की लागत से बनने बाली सड़क में बनी पुलियों को नियम बिरुद्ध तरीके से कच्ची में मिट्टी में सीमेंट के पाईप जेसीबी मसीन के जरिये डाल दिये गए,
जो कि पहली बारिश में ही धस जायेगे और सड़क धस के टूट जाएगी,
साथ कि सड़क निर्माण में लगने बाली मोरम मिक्स गिट्टी की जगह सड़क के किनारों से लगे किसानों के खेतों से ही काली मिट्टी जेसीबी मसीह के जरिये डलवाने का कार्य चल रहा है,
बताया तो यह तक जा रहा है क्षेत्रीय नेताओँ के संरक्षण में उक्त ठेकेदार द्वारा नियमो को ताक पर रख कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है,
ग्रामीणों ने लिखित प्राथना पत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मनकविहीन सड़क का कार्य करने बालों पर उचित कार्यवाही कर नियमानुसार सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है,

20250815_154304

 

रिपोर्ट- आर के पटेल
मड़ावरा / ललितपुर
#Samachar Tak
#LaharLive24News

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0