
तालबेहट (ललितपुर)
_______________
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माताटीला बाँध में शनिवार की शाम एक युवक का शव बाँध में उतरता हुआ शव मिलने से हडक़ंप मच गया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक कमलेश पुत्र तुलसीदास निवासी ग्राम उरदना बसई मध्य प्रदेश जिला दतिया दो दिन पहले अपने साथी के भैसो को ढूंढने के लिए बांध में टापू पर गये थे सुबह करीब 3 बजे एक युवक का शव मध्य मध्य प्रदेश पुलिस ने बरामद किया था शनिवार की शाम को माताटीला पुलिस चौकी के पहले माताटीला बांध में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिलने से हडक़ंप मच गया ग्रामीणों ने तुरंत आनन-फानन में इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाँध से बाहर निकलबाया मृतक युवक की पहचान कमलेश निवासी मध्य प्रदेश के रूप में की गई पुलिस ने शव की अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप



