WEBSTORY
BREAKINGअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिस

Mau: चोरी के समान सहित पुलिस ने किया अभियुक्त गिरफ्तार

Mau: चोरी के समान सहित पुलिस ने किया अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र पुलिस अधीक्षक इलमारन जी के कुशल नेतृत्व व श्रीमान अपरपुलिस अधीक्षक महोदय के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महोदय मु0बाद गोहना जनपद मऊ के कुशल निर्देशन में संदिग्ध / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मु0बाद पुलिस को गिरफ्तारी में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमें चोरी के सामान सहित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया । अभियान के क्रम में आज दिनांक 28/06/2024 को उ0नि0 फूलचन्द्र यादव व उ0नि0 अमितेश मिश्रा अपने हमराहियो के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना जो तुलसीपुर कुढवा में कुछ दिन पहले जो डीजे मशीन चोरी हूई थी, उसी को बेचने के लिए दो लोग करहां से आजमगढ़ जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम करहां जाने वाले मार्ग पर पडने वाले भैंसहां मोड़ पर सड़क को दोनो तरफ से इंतजार करने लगे कि दो व्यक्ति पैदल आते हुए दिखायी दिये,जो एक डीजे मशीन को दोनो तरफ से पकड़े हुए थे दोनो व्यक्तियो के और पास आने पर पुलिस टीम वालो द्वारा उनको रूकने का इशारा किया गया तो एकाएक हम पुलिस वालो को देखकर दोनो व्यक्ति उक्त डीजे मशीन लेकर सकपका कर पीछे मुड़कर भागना चाहे की पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही डीजे मशीन के साथ पकड़ लिया गया । पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछता गया तो उन्होने अपना नाम 1. गौरव कुमार पुत्र घूरा राम निवासी ठकुरीपट्टी थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ 2. राहुल कुमार पुत्र परमेश प्रसाद निवासी ठकुरीपट्टी थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ बताया। मौके पर दोनो व्यक्तियों को पूर्व में पंजीकृत मु.अ.सं. 207/2024 धारा 379 भादवि का बोध कराते हुए उक्त डीजे मशीन को सीज किया गया तथा धारा बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही कर आज दिनांक को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

20250815_154304

 

 

रिपोर्ट- अजीत पटेल

जिला ब्यूरो- जनपद मऊ

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0