WEBSTORY
आयोजनस्वास्थ्य

मदनपुर में संपूर्णता अभियान के तहत आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला

ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारम्भ

ललितपुर- मड़ावरा

_______________

व्लाक के मदनपुर गाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की जांच और इलाज किया गया।

स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ व्लाक प्रमुख चंद्रदीप रावत और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजयसिंह उर्फ मोन्टी भैया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा के अधीक्षक डॉ अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत निर्धारित तिथियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य का परीक्षण और चिकित्सा की जाती है।

20250815_154304

व्लाक प्रमुख मड़ावरा चन्द्रदीप रावत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के भरकस प्रयास किये जा रहे हैं। इस स्वास्थ्य मेले में बाल विकास परियोजना मड़ावरा की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा लोगों को पूरक आहार और टीकाकरण से सम्बंधित जानकारी दी। स्वास्थ्य मेले में करीब 150 महिला पुरुषों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी।

इस दौरान डॉ ब्रज किशोर डॉ प्रदीप वर्मा हरिओम शर्मा डॉ नेहा जैन,मानवेन्द्र, राजेश कुमार,मांगीलाल, गौरव श्रीवास्तव,पवन कुमार,राजालाल पाल,राजेश कुमार,चित्रा,संयोगिता,रजनी, राहतजहाँ सहित क्षेत्रीय आशा संगिनी मौजूद रही।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0