
प्रयागराज
जनपद प्रयागराज के अंतर्गत मदरहा गांव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक गांव के मां धमाक मति मंदिर में भजन का आयोजन किया गया। वहीं, रात 8बजे से 12 बजे तक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना भजन एवम् महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्त उपस्थित रहे। श्री कृष्ण के जय कारो से सारा मन्दिर प्रांगण गूंज उठा।आसपास के मंदिरों में मनोरम झांकी सजाने के साथ भजन कीर्तन भी हुए। गांव व क्षेत्र के सभी घरों एव मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। झांकियों और पूजा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायकों ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी कृष्ण जन्मोत्सव के विशेष अवसर पर गांव के कई वरिष्ठ जन नवयुवक समेत सुशील मिश्रा भगवान प्रसाद मिश्र प्रभाकर मिश्रा अभिनेश मिश्रा प्रियांशु तिवारी यश मिश्रा जोशी मिश्रा का विशेष योगदान एवं सहयोग रहा!

रिपोर्ट –विजय कुमार गुप्ता।



