
जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को मदरसा अरबिया फैज ओलूम मुहम्मदाबाद गोहना के शिक्षकों व छात्रों ने नगर के कई मोहल्लों में मतदाता जागरूकता अभियान निकाला और मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए। और लोगों को यह पैगाम दिया कि हमारा मत बहुत कीमती है। हर हाल में आइंदा आने वाले 1 जून 2024 को अपने सारे कामों को छोड़कर सबसे पहले वोट देने का काम करें और निर्भीक होकर मतदान करें। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल मौलाना मुहम्मद आरिफ, मौलाना मुहम्मद काशिफ रजा, मौलाना मुहम्मद इसराइल, मौलाना जुबैर अहमद, मौलाना अहमद रजा, मौलाना मुहम्मद फैजी, हाफिज तवील अहमद, कारी मुहम्मद हुजैफा हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर खड़े थे , मास्टर रजीउद्दीन, मास्टर मुहम्मद ओसामा, मास्टर मुहम्मद शाकिर, हाजी वहीदुल हक, मास्टर मुहम्मद परवेज, मुहम्मद जवाद, मुहम्मद इमरान आदि।
रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो- जनपद मऊ



