ब्रेकिंग न्यूज़उत्तर प्रदेशघटना
मेजा तहसीलदार हुये बेहोश सीढ़ियों से गिरे ,मचा हड़कंप
मेजा तहसीलदार हुये बेहोश सीढ़ियों से गिरे ,मचा हड़कंप

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
प्रयागराज जिले के मेजा तहसील परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीते रोज अचानक तहसीलदार मेजा बेहोश हो गए।
बता दें कि मंगलवार को करीब डेढ़ बजे तहसीलदार मेजा डॉक्टर विशाल शर्मा नवागंतुक एसडीएम अभिनव कनौजिया से मिलकर तहसील भवन की सीढ़ी से उतरते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में उन्हें सीएचसी मेजा ले जाया गया, जहां डॉक्टर शमीम अख्तर सहित डॉक्टरों की टीम उनके देखभाल व जांच में लगी रही । मामले की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक ने ज्ञानेश्वर मिश्रा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि स्थिति नॉर्मल है। ब्लड प्रेशर हाई होने की वजह से बेहोश हुए हैं।
रिपोर्ट- विजय कुमार गुप्ता जिला संवाददाता, प्रयागराज #SamacharTak #LaharLive24News



