BREAKINGLIVE TVआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर
महाकुम्भ मेले की तारीख को और बड़ाई जाने की बात पर डीएम ने कहा,
सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही मेले की तारीख बढ़ाने की बात को प्रयागराज डीएम ने किया सिरे से किया खारिज,

प्रयागराज
महाकुम्भ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाह फैली है कि प्रयागराज महाकुम्भ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार और मेला व जिला प्रशासन की ओर से मेले का एक्सटेंशन करते हुए इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन अब प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने ऐसी अफवाहों का सिरे से खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह नितांत अफवाह है, महाकुम्भ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है, 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुम्भ का समापन होगा और तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है।