
कटिहार
नगर के टाउन हॉल में महामना बी.पी. मंडल जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा महामना बी.पी. मंडल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए मंडल आयोग की सिफारिशों को शत-प्रतिशत लागू करने की मांग जोरदार तरीके से उठी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मंडल जी के विचार और उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। सामाजिक न्याय, शिक्षा का अधिकार और संविधान की रक्षा बहुजन समाज के लिए जीवनदायिनी है। बहुजन समाज को शिक्षा से वंचित रखने की कोशिशें हो रही हैं, सरकारी विद्यालय और विश्वविद्यालय लगातार कमजोर किए जा रहे हैं। ऐसे में बहुजन समाज को शिक्षा और जागरूकता को ही अपना अस्त्र बनाना होगा।
कार्यक्रम में एन.एफ. रेलवे ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन कटिहार के अध्यक्ष संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करना ही मंडल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विकासशील इंसान पार्टी कटिहार के जिला प्रभारी किशोर कुमार मंडल ने कहा कि हमें मंडल जी के सपनों का भारत बनाना है। राजद के उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को हूबहू लागू करने की आवश्यकता बताई। नगर परिषद मनिहारी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने कहा कि संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एलआईसी पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ, नई दिल्ली के महामंत्री अशोक कुमार ने चेतावनी दी कि पिछड़े वर्गों को नौकरियों से वंचित किया जा रहा है, इस पर सतर्क रहना जरूरी है। जदयू नेता सतीश ठाकुर ने भी मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि गरीबी दूर करने का सबसे बड़ा साधन शिक्षा है और संविधान ही बहुजन समाज की जीवन रेखा है, इसे बचाकर रखना अनिवार्य है।
समारोह की अध्यक्षता कृष्ण आस्था मंच के अध्यक्ष ने की। मंच का संचालन बनबारी लाल यादव और राजन प्रसाद गुप्ता ने किया। स्वागत गान भी राजन प्रसाद गुप्ता ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन.एफ. रेलवे ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन कटिहार और कृष्ण आस्था मंच के सदस्यों राकेश जी, संदीप कुमार, दीप नारायण यादव, सुनील कुमार यादव, प्रमोद कुमार, शिवाकांत यादव, रामनाथ यादव, नवीन कुमार, राकेश कुमार, भोला यादव, देवानंद यादव, अनिरुद्ध यादव, योगी पासवान, राजकुमार साह, राकेश कुमार, सच्चिदानंद अमर, भोला यादव, केदार पासवान और सुबोध यादव का योगदान सराहनीय रहा।
अंत में सभी उपस्थित अतिथियों और गणमान्यजनों ने यह संकल्प लिया कि महामना बी.पी. मंडल के विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी, कटिहार (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



