महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली भगवान शिव की बारात,
महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली भगवान शिव की बारात,

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार रात्रि नगर पंचायत के मोहल्ला फरीदपुर एवं महाशिवरात्रि समिति मोहम्मदाबाद गोहाना के पदाधिकारी द्वारा शंकर तिराहा से भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई इस शिव बारात में प्रतापगढ़ जनपद से आए कलाकारों द्वारा अनेक झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया तथा लोग हर हर महादेव के नारे लगाते हुए बम भोले शिव शंकर के गीत भी गाने लगे शंकर तिराहासे भगवान शिव की यह बारात परंपरागत रास्ते से होते हुए देर रात्रि प्राचीन शिव मंदिर में पहुंची जहां भगवान शिव तथा पार्वती का विवाह के पश्चात हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया महाशिवरात्रि समिति के अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल उर्फ डब्बू चंदन गुप्ता आलोक गुप्ता आशीष कश्यप रितेश चौरसिया संजय जायसवाल गोलू जायसवाल तथा हजारों की संख्या में महाशिवरात्रि समिति के लोग डीजे के धुन पर नाचते गाते हुए प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचे जहां देर रात्रि भगवान शिव पार्वती का विवाह के पश्चात लोक प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर इस जुलूस में कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी खैराबाद फूलचंद यादव प्रवीण सिंह एवं भारी संख्या में पुलिस पीएसी के जवान विभिन्न स्थानों पर मुस्तैद रहे जहां देर रात्रि प्रसाद वितरण के पश्चात भगवान शिव की बारात की झांकी का कार्यक्रम समाप्त हुआ।

रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, जनपद मऊ
samachartak.co.in



