
महराजगंज /रायबरेली
स्वास्थ्य विभाग पंचायत को टीवी मुक्त करने में जुट गया इसी क्रम में आज ब्लॉक परिसर महराजगंज में स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग ने प्रधान और सचिवों को प्रशिक्षण दिया टीवी मुक्त के मानक की भी जानकारी दी इस मौके पर वीडियो वर्षा सिंह एसडीयो पंचायत सीताराम अधीक्षक डॉक्टर पी के श्रीवास्तव छह रोग अधिकारी डॉक्टर वरुण देव मौजूद रहे।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय छह रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत महराजगंज ब्लॉक सभागार में प्रधान और पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया अधीक्षक डॉक्टर पी के श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री का टीवी मुक्त भारत का संकल्प पूरा करने के लिए पंचायत राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान में टीवी मुक्त पंचायत एक कड़ी है टीवी मुक्त के 6 मानक है जिनका पूर्ण होना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रधान और पंचायत सचिवों को क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर वरुण देव द्वारा बताया गया की 1000 की पापुलेशन वाली ग्राम पंचायत पर 30 बलगम की जांच करना बहुत आवश्यक है यदी इनमें से एक या अधिक व्यक्ति टीवी से संक्रमित पाए जाते हैं तो उसे पंचायत को टीवी मुक्त घोषित नहीं किया जाएगा।

“बीमारी की मजबूरी या बलगम जांच से बहुत जरूरी है ”
पर विशेष जोर दिया गया बलगम थूक जांच करने के उपरांत यदि केवल एक मामला पाया जाता है तो उसे पंचायत को टीवी मुक्त घोषित कर दिया जाएगा और उसे मरीज का इलाज किया जाएगा जहां तथा वहां के ग्राम प्रधान को गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
टीवी की पहचान और इलाज पर प्रशिक्षण ग्राम प्रधानों और सचिवों को मिला एवं जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुक्त प्रशिक्षण के रूप में ब्लॉक छह रोग अधिकारी डॉक्टर वरुण देव और अधीक्षक डॉक्टर पी के श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को बताया कि किस तरह से ग्राम पंचायत में संबंधित टीवी रोगियों की पहचान करनी है और उन्हें इलाज के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अस्पताल भेजना है साथ ही उन्होंने यह बताया कि भारत सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्राम प्रधान किस प्रकार से लोगों तक पहुंचा सकते है।
इस मौके पर रोहिताश सिंह उर्फ डब्बू प्रधान राज्य मंत्री प्रतिनिधि व ज्योना ग्राम प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू दिलीप चौधरी प्रधान, गंगा सागर पांडेय प्रधान, दिलीप तिवारी प्रधान, अनुराग कुमार चौधरी प्रधान ,अमित त्रिपाठी उर्फ मोनू प्रधान प्रतिनिधि, दीपू प्रधान, रणविजय सिंह एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि, ताजुद्दीनपुर ग्राम प्रधान विनोद कुमार साहू उर्फ़ बावली ,अमरेश कुमार प्रधान ,विशेषर प्रधान, जुगुन तिवारी प्रधान, अनिरुद्ध तिवारी प्रधान प्रतिनिधि, अखिलेश शुक्ला उर्फ बबलू प्रधान प्रतिनिधि ,आरती साहू प्रधान प्रतिनिधि ,अंजलि कुमार गुप्ता प्रधान , पंकज गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि ,केशव चौधरी प्रधान, बेलई मौर्य प्रधान ,रमेश मौर्य प्रधान ,भगवान दिन फौजी प्रधान, शिव प्रसाद यादव, हरिशंकर प्रधान प्रतिनिधि समेत ग्राम पंचायत प्रधान सचिव प्रधान गढ़ एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



