महराजगंज में ADO ISB रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल
महराजगंज में ADO ISB रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

महराजगंज।
जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ तैनात ADO ISB बृजानंद यादव का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वह कथित तौर पर ग्राम पंचायत के कोटा चयन प्रक्रिया से जुड़े 20 हजार रुपये नकद लेते हुए साफ दिख रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो सिसवनिया विशुन ग्राम सभा से जुड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटा आवंटन में धांधली की जा रही थी और इसी क्रम में अधिकारी ने रिश्वत की मांग की। वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह महज एक रिश्वत का मामला नहीं है, बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर फैले गहरे भ्रष्टाचार की तस्वीर है। उनका आरोप है कि जब तक ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक गरीब और पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित रहेंगे।
वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया है। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने प्राथमिक जांच शुरू करने की तैयारी कर ली है और रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में लीपापोती की गई तो वे बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
यह घटना एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा करती है – क्या ग्राम पंचायत स्तर पर चल रही योजनाएं पारदर्शिता से लागू हो रही हैं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं?
👉 यह मामला महराजगंज ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए चेतावनी है कि यदि पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने के कड़े कदम नहीं उठे, तो जनता का शासन-प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा।
✍️ जिला ब्यूरो चीफ – धनंजय पटेल, महराजगंज
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



