महराजगंज/मिठौरा — “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति के नारों से गूंजा क्षेत्र
महराजगंज/मिठौरा — “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति के नारों से गूंजा क्षेत्र,

महराजगंज,
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विकास खंड मिठौरा में देशभक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राहुल सागर के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
रैली ब्लॉक परिसर से रवाना होकर मिठौरा ब्लॉक होते हुए सेमरा और भुलना तक पहुंची, फिर पुनः ब्लॉक परिसर में लौट आई। पूरे मार्ग में तिरंगे झंडों की लहराती कतारें और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे।
इस अवसर पर बीडीओ राहुल सागर ने कहा— “हर घर तिरंगा, हर दिल में देशभक्ति — यही हमारे अभियान का संकल्प है।”
रैली में एडीओ पंचायत विनय कुमार पांडेय, बीईओ आनंद कुमार मिश्रा, सर्वोत्तम विश्वकर्मा, जय हिंद शर्मा, अशोक कुमार निगम, आशुतोष मौर्या, सत्यम चौधरी, रंगपाल चौधरी, सुनील गुप्ता, कौशलेंद्र कुशवाहा, अमरेंद्र राज यादव, विशाल वर्मा, कंपोजिट विद्यालय मिठौरा के प्रधानाध्यापक अभय कुमार दूबे, गिरींद्रनाथ मिश्र, रोजगार सेवक राम आशीष पटेल समेत दर्जनों शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।रैली में शामिल लोगों ने गांव-गांव, गली-गली तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।
ब्यूरो चीफ़ — धनंजय पटेल, महराजगंज
samachartak.co.in



