
महराजगंज
जिले में बुधवार को जंगल सफारी के 2024 – 2025 सत्र का शुभारंभ राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर सदर विधायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष , मुख्य विकास अधिकारी ( सीडीओ )और मुख्य वन संरक्षक एपी सिन्हा भी मौजूद रहे । वन विभाग के डीएफओ निरंजन सुर्वे और अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राज्य मंत्री फीता काट सफारी गाड़ी में बैठकर जंगल सफारी का आनंद लिया। राम ग्राम पहुंचकर वृक्षारोपण किया । जंगल सफारी की शुरुआत से वन्य जीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक नई यात्रा का आगाज हुआ है , जो क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगी । राज्य मंत्री ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन के महत्व पर जोर दिया। जंगल सफारी के इस सत्र से पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों के करीब आने का अवसर मिलेगा, जो न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगा बल्कि वन्यजीव संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगा।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



