WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीघटनाताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

महरौनी में दहेज उत्पीड़न और गर्भवती महिला की पिटाई का गंभीर मामला

महरौनी में दहेज उत्पीड़न और गर्भवती महिला की पिटाई का गंभीर मामला,

ललितपुर / महरौनी

थाना महरौनी क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमले और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता साधना राजा पत्नी सोवेंद्र सिंह ठाकुर ने न्यायालय के आदेश पर महरौनी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

शिकायत में क्या कहा गया?
पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद से ही उस पर ₹3 लाख रुपये दहेज की माँग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार किए गए। आरोपी पति ने तब भी इंसानियत की हदें पार कर दीं जब वह 6 माह की गर्भवती थी—पति ने उसके पेट में लात मारकर गर्भस्थ शिशु की हत्या कर दी।

सालों से प्रताड़ना का शिकार
लगभग दो वर्ष पूर्व प्रार्थिनी के सारे जेवरात छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया। वह तबसे मायके में रह रही है। 27 मई 2025 को पुनः ससुराल पक्ष के पांच लोगों ने मायके पहुँचकर मारपीट की, धमकाया और मानसिक रूप से पीड़िता को तोड़ने का प्रयास किया।

20250815_154304

न्याय के लिए लंबा संघर्ष
पीड़िता ने पहले भी थाना महरौनी व एसपी कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। अब एसीजेएम नवीन कुमार के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोपियों के नाम:

सोवेंद्र सिंह (पति), ग्राम टांनगा, जतारा (टीकमगढ़)योगेंद्र सिंह (ससुर)मंजू राजा (सास) गोल्डी (ननद) धर्मेंद्र सिंह (देवर), निवासी पुलवारा, ललितपुर पुलिस कार्रवाई शुरू
थाना पुलिस ने अब मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा एवं आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा सकती है।

👉 यह मामला एक बार फिर समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर करता है। पीड़िता अब न्याय की आस लगाए बैठी है।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0