महर्षि विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया धूमधाम से,प्रधानाचार्य जगत नारायण उपाध्याय ने बच्चों को दी शुभकामनाएं,
महर्षि विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया धूमधाम से,प्रधानाचार्य जगत नारायण उपाध्याय ने बच्चों को दी शुभकामनाएं,

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)
महर्षि विद्या मंदिर योगीवीर अहिमाने के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तरीके से गुरु पूजा के साथ प्रारंभ हुई ! जिसमें प्रधानाचार्य, संयुक्त निदेशक ,छात्र छात्राएं एवं समस्त स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगत नारायण उपाध्याय ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति को असंभव बताया, उन्होंने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही है जो राष्ट्र के निर्माण में सबसे बड़ा सहायक है और वही बच्चों को नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करता है । शिक्षक बच्चों में अज्ञान के अंधकार को दूर करके ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करता है ।गुरु की महिमा का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता । इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे ! उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त बच्चों एवं शिक्षकों ने महर्षि महेश योगी द्वारा प्रदत भावातीत ध्यान का अभ्यास किया । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान प्रसाद वितरण किया गया तदोपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत नारायण उपाध्याय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


रिपोर्ट- आर ए वर्मा जिला ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर #samachartak #LaharLive24news



