WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशराजनीति

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम : जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी सम्पन्न

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम : जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी सम्पन्न

 

ललितपुर

 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन ऑडीटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण व सीडीओ के.के. पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। तदोपरान्त विभिन्न विभाग एवं संस्थानों द्वारा लगायी गयी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। संचालन रिचा पुरोहित द्वारा किया गया। सर्वप्रथम विषय वस्तु विशेषज्ञ तरूण जामकर ने विषयगत किसानों को जानकारी दी। डीडी कृषि बसंत दुबे ने कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य मूल्य सम्वद्र्धन एवं विपणन के माध्यम से जन सामान्य के आहार में मिलेट्स के उपभोग को बढावा देकर संतुलित आहार की तरफ प्रेरित करना, जनपद में मिलेट्स फसलों की खेती को बढ़ावा देते हुये क्षेत्राच्छादन, उत्पादन, उत्पादकता में बृद्धि करना। मिलेट्स के उत्पादन के समुचित उपभोग हेतु मिलेट्स जनसामान्य के दैनिक आहार में सम्मिलित करना तथा जिसके लिये मिलेट्स के नए-नए उत्पादों की रेसीपी विकसित किया जाना। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला अध्यक्ष गिरजेश यादव द्वारा मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम पर किसानों से मृदा परीक्षण कराने की अपील की। कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम के तकनीकि सत्र में पूनम जैन द्वारा रागी, प्रिन्स जैन द्वारा कंगनी, सपना राजपूत द्वारा कुटकी, संजीव निरंजन द्वारा ज्वार एवं दिनेश किरार द्वारा कोदो के विषय में विस्तृत जानकारी दी। सीडीओ ने किसानों से श्रीअन्न की खेती करने हेतु आह्वान किया। प्रगतिशील किसान तुलसीराम ने विभागीय योजनाओं पर अनुभव साझा किया। किसान मलखान सिंह ने श्री अन्न पर एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किया। उद्यान अधिकारी परवेज खान ने सब्जियों की खेती कर आय में वृद्धि करने हेतु जागरूक किया गया। अंत में कृषि अधिकारी राजीव भारती ने आभार जताया। इस दौरान उ.स.कृ. प्रसा.अधि. सोनू मंगल, उ.स.कृ.प्रसा.अधि. आर.के.स्वर्णकार, भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार राय, राहुल कुमार व.स., संदीप खरे वरिष्ठ सहायक, सुश्री रिशु उपाध्याय विषय वस्तु विशेषज्ञ, जिला सलाहकार लवकुश भूषण, तकनीकी सहायक रत्नेश दीक्षित, प्रोग्रामर अजय पाल, प्रोजेक्ट मेनेजर रामप्रताप आदि उपस्थित रहे।

20250815_154304
फोटो –कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथि व संबोधित करते किसान नेता।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0