
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
_______________
कोतवाली क्षेत्र सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सुरेश कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ आजमगढ़ मीटिंग से वापस शुक्रवार संध्या मऊ जाते समय मोहम्मदाबाद गोहना शाहिद चौराहे के पास तीन मिठाई की दुकान को देखते ही वहीं रुक गए देखा कि तीनों दुकानों पर मिठाइयां खुले रूप में रखी हुई है काउंटर से बाहर पड़ी थी तथा गंदगी व्याप्त थी जिसको देखते ही उन्होंने तीनों दुकानदारों को नोटिस देते हुए अंतिम चेतावनी दिया कि अगर दोबारा गंदगी तथा खुले में मिठाई रखी हुई पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा विजय प्रकाश श्रीमती रीता समेत खाद्य विभाग के अन्य लोग भी जांच के दौरान मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



