
महराजगंज
जनपद के मिठौरा विकासखंड के ग्राम बरवा सोनिया में मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है। रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ग्राम बरवा सोनिया में हरिप्रसाद लोनिया के खेत से भग्गन के खेत तक और राजकुमार के खेत से त्रिवेणी के खेत तक मिट्टी कार्य होना था। इस कार्य के लिए वर्क कोड संख्या 3152004015/LD/958486255824782169 एवं 3152004015/LD/958486255824781974 के तहत मस्टरोल नंबर 17927 से 17931 और 17934 से 17938 तक जारी किए गए।
हमारे संवाददाता ने जब कार्यस्थल का भौतिक सत्यापन किया, तो पाया कि मौके पर कोई मजदूर काम नहीं कर रहे थे। इसके बावजूद रोजगार सेवक द्वारा प्रतिदिन 80 से अधिक मजदूरों की फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है। हाजिरी के लिए फोटो से फोटो खींचकर जियो टैग किया जा रहा है, जिससे फर्जीवाड़ा स्पष्ट हो रहा है।
जब इस विषय पर रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो दोनों ने फोन नहीं उठाया। इससे भ्रष्टाचार की आशंका और गहरी हो गई है।
गौरतलब है कि मनरेगा योजना का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना है। लेकिन इस योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचने के बजाय रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके निजी स्वार्थ के लिए उपयोग किया जा रहा है।
अब सवाल उठता है कि इस घोटाले की पोल खुलने के बाद खंड विकास अधिकारी क्या कदम उठाएंगे। जरूरतमंदों को उनके अधिकार दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



