WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशचुनावराजनीति

मल्टी सिनेप्लेक्स सिनेमा महुआवा में हजारों कार्यकर्ता के साथ सदर विधायक ने देखी साबरमती एक्सप्रेस फिल्म 

मल्टी सिनेप्लेक्स सिनेमा महुआवा में हजारों कार्यकर्ता के साथ सदर विधायक ने देखी साबरमती एक्सप्रेस फिल्म 

महराजगंज

  भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में नगर के मल्टी सिनेप्लेक्स डोम सिनेमा महुआवा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि इस फिल्म में एक सत्य को देशवासियों के सामने लाने का बड़ा और सफल प्रयास किया गया है। साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम व कलाकारों ने गोधरा के सच को सामने लाकर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को पूरा किया है। फिल्म यह बताती है कि किन लोगों ने कैसे षड्यंत्र किया ऐसे लोगों लोगों को देश के सामने लाया ही जाना चाहिए।पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि कहा कि साबरमती ट्रेन में सवार श्रद्धालु अयोध्या से धार्मिक अनुष्ठान करके लौट रहे थे। गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर उनके साथ जो हुआ उस पर पर्दा डाला जाता रहा। षड्यंत्र करने वाले अलग-अलग स्तरों पर सच्चाई को छिपाने का कुचक्र रचते थे किंतु इस फिल्म ने सच को उजागर कर देश को सच्चाई से अवगत कराया।सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने फिल्म को यूपी टैक्स फ्री किए जाने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद लोगों के बीच यह और साफ हो जाएगा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आखिरकार क्यों बटोगे तो कटोगे का नारा देते हैं। उन्होंने कहा कि देश में आज भी राजनीतिक स्वार्थ के लिए झूठ फैलाया जा रहा है । ऐसे लोग देश, समाज व लोगों के हितकारी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि ये फिल्म ऐसे समय आई है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में भव्य भगवान श्रीराम का मंदिर बन चुका है। फिल्म की मूल घटना अयोध्या से जुड़ी है। गोधरा के सत्य को सभी जान सकें। इस अवसर पर फरेंदा चेयरमैन राजेश जायसवाल, पनियरा चेयरमैन उमेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, अमरनाथ पटेल, पूर्व चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सानंदन पटेल,अशोक पटेल,विजय गौड़, मंडल महामंत्री हेमंत गुप्ता, मनोज जायसवाल, जयहिंद चौधरी, राजू विश्वकर्मा, मान सिंह, राधारमण शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी फिल्म देखी।

20250815_154304

रिपोर्ट– ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0