WEBSTORY
अपराधcrimeउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरप्रसासनराजस्व

मनरेगा घोटाला: मजदूरों की लग रही फर्जी ऑनलाइन हाजिरी, जिम्मेदार मौन

मनरेगा घोटाला: मजदूरों की लग रही फर्जी ऑनलाइन हाजिरी, जिम्मेदार मौन

महराजगंज

जिले के पनियरा विकास खंड में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं मनरेगा में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और कमीशनखोरी के वजह से यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। चक मार्ग, रोड, ड्रेन सफाई मिट्टी कार्य मानक के विहीन हो रहा है। बिना काम कारण लाखों का भुगतान हो रहा है । विकास खंड में कार्यरत जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी धन का जमकर बंदर बाट हो रहा है।

20250815_154304

 

कार्य पर कार्यरत तकनीक सहायक बिना मौके पर गए ही ऑफिस में बैठे-बैठे उन परियोजनाओं की बकायदे एमबी कर फाइलों को भुगतान के लिए भेज दिया जाता है। फाइलों में बने इस्टीमेट के अनुसार वहां कार्य नहीं होता और इस तरह सरकारी धन का जमकर बंदरबांट हो रहा है । वहीं सरकार विकास कार्यों में ज़िरोटालरेस की बात कर रही लेकिन पनियरा विकास खंड के ग्राम सभा सोहांस ,अनंतपुर जंगल बड़हरा, देवीपुर ,जंगल बाकी टुकड़ा नं 14 आदि गांव में जीरोटालरेंस की नीति पूरी तरफ फेल होती नजर आ रही है। अब देखना यह है कि इस मामले में कोई कार्यवाही होती है या इसी तरह मनरेगा योजना विकास खंड के जिम्मेदारों के मिली भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर दम तोड़ देगी। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने बताया कि टीम गठित कर जांच करायी जाएगी।

रिपोर्ट–ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0