
महराजगंज
विकास खंड मिठौरा में मनरेगा योजना से सिचाई नाली खुदाई कार्य कराकर कृषकों को दिया जा रहा है लाभ ।
ग्राम पंचायत कुइयां कंचनपुर विकास खंड मिठौरा में सुरेन्द्र के खेत से जनार्दन के खेत तक नाला खुदाई कार्य किया जा रहा है।
उपयोगिता:- मनरेगा योजना अंतर्गत बड़ी नहर से कृषि सिचाई हेतु नाली निर्माण (लम्बाई 370 मीटर) कराया जा रहा है, जिससे लगभग 7-8 हेक्टेयर भूमि की सिचाई व्यवस्था सुनिश्चित होने के साथ-साथ अनुमानतः 100 कृषक लाभान्वित होंगे |
“विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों आवश्यकतानुसार सिचाईं नाली कार्य कराया जा रहा है , जिससे अधिकतम संख्या में कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है“
शिवेंद्र प्रताप सूर्यवंशी
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल महराजगंज



