WEBSTORY
ब्रेकिंग न्यूज़उत्तर प्रदेशव्यापार

मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के किसानों का सरकारी क्रय केंद्र पर समय पर पैसा ना मिलना और गेहूं की रेट कम होने के कारण किसान नही बेचना चाहते गेहूं,

मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के किसानों का सरकारी क्रय केंद्र पर समय पर पैसा ना मिलना और गेहूं की रेट कम होने के कारण किसान नही बेचना चाहते गेहूं,

जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र मौसम में आए कई दिनों से बदलाव एवं लू तथा उमस भरी गर्मी से जहा आम जनमानस परेशान है वही किसान गेहूं की कटाई में दिन रात एक किए हुए हैं दूसरी तरफ जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील में बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र पर किसान अपना गेहूं विक्रय बहुत कम ही मात्रा में कर रहे हैं जिसका मुख्य कारण है कि सरकार द्वारा जारी किया गया रेट किसानों के लिए काफी कम लग रहा है इसी क्रम में बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र जिसमें विपणन केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना में 4 किसानों के माध्यम से बुधवार को 71 कुंटल गेहूं की खरीद की गई जबकि यही गेहूं की खरीद इस सेंटर की पहली शुरुआत हुई इस मौके पर पूछे जाने पर क्रय केंद्र प्रभारी मोहम्मद इसरार अहमद ने बताया कि विभिन्न गांव से आए लगभग 20 किसानों का टोकन भी जमा है और किसान यहां आने के बाद गेहूं खरीद की जानकारी ले रहे हैं लेकिन रेट कम होने के कारण वह दुकानों पर ही भेज दे रहे हैं वही हुई इस 4 किसानों की गेहूं की खरीद के बाद ₹2125 प्रति कुंतल की दर से इन किसानों के गेहूं का पैसा पी एफ एम एस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर इनके खाते में भी भेज दिया जाएगा,

20250815_154304

 

रिपोर्ट- अजीत पटेल 
जिला ब्यूरो चीफ- जनपद मऊ
#SamacharTak
#LaharLive24News

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0