मऊ: अवैध असलहा और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मऊ: अवैध असलहा और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जनपद मऊ।
मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक इलमारन जी के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी कमल कान्त वर्मा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम द्वारा रात्रिगश्त और चेकिंग के दौरान बरामदपुर रेलवे क्रासिंग के पास मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी में हरिकेश सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह (निवासी बेनीपार, आजमगढ़) के कब्जे से एक 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस, जबकि सद्दाम पुत्र निसार (निवासी बरामदपुर, मऊ) के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 289/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थे:
उप निरीक्षक राम अवध, उप निरीक्षक अरविन्द यादव, कांस्टेबल अंशुमान शुक्ला, मंसाराम चौरसिया और निर्भय सिंह, जिनका विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट – अजीत पटेल, समाचार तक, जनपद मऊ



