
जनपद मऊ।
बुधवार सुबह मोहम्मदाबाद गोहना के स्थानीय बस स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मऊ डिपो और अकबरपुर डिपो की दो बसों के चालकों के बीच कहासुनी हो गई। मामला उस समय बढ़ गया जब दोनों चालक पहले आगे निकलने की होड़ में आपस में उलझ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बसें मऊ से सवारियाँ लेकर मोहम्मदाबाद गोहना होते हुए आजमगढ़ जा रही थीं। बस स्टेशन पर पहुँचते ही मऊ डिपो के चालक ने स्टेयरिंग पर चढ़कर अकबरपुर डिपो के चालक से बहस शुरू कर दी, जिसमें गाली-गलौज भी होने लगी। मऊ डिपो का चालक अकबरपुर डिपो के चालक से तय समय पर चलने की बात कह रहा था, लेकिन दूसरा चालक आगे बढ़ने की जल्दी में था।
यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बसें रोड पर खड़ी होकर जाम की स्थिति पैदा कर दी। इस दौरान यात्री बस से उतरकर तमाशबीन बन गए और पूरे मामले को देखते रहे। कुछ देर की गहमागहमी और हंगामे के बाद, स्थानीय लोगों और यात्रियों द्वारा समझाने के बाद दोनों बसें आजमगढ़ के लिए रवाना हो सकीं।
यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्दी सवारी बैठाने और आय बढ़ाने के लालच में चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे आए दिन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने मांग की कि बसें निर्धारित समय और नियमों के अनुसार चलाई जाएं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
रिपोर्ट – अजीत पटेल, समाचार तक, जनपद मऊ



