WEBSTORY
crimeBREAKINGअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरदुर्घटनापुलिसप्रदर्शनप्रसासन

मऊ में बस चालकों की आपसी भिड़ंत से अफरा-तफरी, यात्रियों को हुई परेशानी

मऊ में बस चालकों की आपसी भिड़ंत से अफरा-तफरी, यात्रियों को हुई परेशानी

जनपद मऊ।

बुधवार सुबह मोहम्मदाबाद गोहना के स्थानीय बस स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मऊ डिपो और अकबरपुर डिपो की दो बसों के चालकों के बीच कहासुनी हो गई। मामला उस समय बढ़ गया जब दोनों चालक पहले आगे निकलने की होड़ में आपस में उलझ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बसें मऊ से सवारियाँ लेकर मोहम्मदाबाद गोहना होते हुए आजमगढ़ जा रही थीं। बस स्टेशन पर पहुँचते ही मऊ डिपो के चालक ने स्टेयरिंग पर चढ़कर अकबरपुर डिपो के चालक से बहस शुरू कर दी, जिसमें गाली-गलौज भी होने लगी। मऊ डिपो का चालक अकबरपुर डिपो के चालक से तय समय पर चलने की बात कह रहा था, लेकिन दूसरा चालक आगे बढ़ने की जल्दी में था।

20250815_154304

यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बसें रोड पर खड़ी होकर जाम की स्थिति पैदा कर दी। इस दौरान यात्री बस से उतरकर तमाशबीन बन गए और पूरे मामले को देखते रहे। कुछ देर की गहमागहमी और हंगामे के बाद, स्थानीय लोगों और यात्रियों द्वारा समझाने के बाद दोनों बसें आजमगढ़ के लिए रवाना हो सकीं।

यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्दी सवारी बैठाने और आय बढ़ाने के लालच में चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे आए दिन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने मांग की कि बसें निर्धारित समय और नियमों के अनुसार चलाई जाएं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

रिपोर्ट – अजीत पटेल, समाचार तक, जनपद मऊ

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0