मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 मुकदमों वाला शातिर अपराधी तमंचे संग दबोचा
मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 मुकदमों वाला शातिर अपराधी तमंचे संग दबोचा

मऊ
जनपद मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक इला मारण के आदेश पर वांछित और संदिग्ध अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद-घो सीमार्ग पर पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक मोटरसाइकिल से पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा कर उसे दबोच लिया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो आधार कार्ड, 500 रुपये नगद और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिव सागर चौहान पुत्र रामकरण चौहान निवासी उमरी शेखपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आज़मगढ़ बताया। पुलिस रिकॉर्ड में सामने आया कि आरोपी पर पहले से ही लूट, चोरी, नकबजनी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। विभिन्न जनपदों में इस शातिर अपराधी के खिलाफ करीब 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे, कोतवाल कमलकांत वर्मा, उप निरीक्षक सरफराज खान, उप निरीक्षक राजेश कुमार गौतम और कांस्टेबल शिव प्रकाश यादव की विशेष भूमिका रही।
इस सफलता से मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस को अपराध नियंत्रण में बड़ी मजबूती मिली है।
✍️ जिला ब्यूरो – अजीत पटेल, जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



