WEBSTORY
BREAKINGअपराधआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीजन सरोकारताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रदर्शनप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़राजस्व

मऊ: तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंदू जागरण समिति ने सौंपा ज्ञापन

हिंदू जागरण समिति भारत द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन दिया गया

मऊ:
मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और राजस्व कर्मियों की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को हिंदू जागरण समिति भारत के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान और गौरक्षा क्रांति मंत्री रवि गुप्ता के नेतृत्व में तहसील पेशकार को दिया गया।
रिश्वतखोरी चरम पर – जनता बेहाल
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि तहसील में कानूनगो और लेखपाल द्वारा वरासत, जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर के नाम पर बड़े पैमाने पर धन उगाही की जा रही है। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी भारी रिश्वतखोरी चल रही है, जिससे गरीब और वंचित तबके के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आंदोलन की चेतावनी
समिति के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाई गई तो हिंदू जागरण समिति आर-पार का आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हो चुकी हैं और अब इसे खत्म करना आवश्यक है।
राशन वितरण पर भी सवाल
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि ग्राम सभा सुरहुरपुर में पहले दो अलग-अलग सस्ते गले की दुकानें संचालित थीं। अब उन्हें एक ही स्थान पर अटैच कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज से आकर राशन लेने में दिक्कतें हो रही हैं। समिति ने जनहित में दोनों दुकानों को अलग-अलग संचालित कराने की मांग की है।
कार्यकर्ता रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में शंभू पासवान, राजविजय पासवान, जीता चौहान, अनिल चौहान, प्रेम कुमार समेत समिति के कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

20250815_154304

🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0