मऊ: विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसीलदार का पुतला फूंका
मऊ: विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसीलदार का पुतला फूंका

मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के वकीलों ने शुक्रवार को तहसीलदार के व्यवहार और कार्यप्रणाली से नाराज होकर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसील के मुख्य द्वार पर “मैं ही हूं भ्रष्ट तहसीलदार” लिखे पुतले का दहन किया और तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की।
लगातार अनदेखी से नाराज अधिवक्ता
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बताया कि कई बार तहसील प्रशासन को वादकारियों और अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन बार-बार की शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। प्रशासन की इस लापरवाही के चलते अधिवक्ता कई दिनों से न्यायालय का बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्थानांतरण तक जारी रहेगा आंदोलन
अध्यक्ष सिद्दीकी ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और तेज होगा। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग दोहराई। इसके बाद तहसील प्रांगण और आजमगढ़-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग पर पुतला दहन किया गया।
बड़ी संख्या में अधिवक्ता रहे शामिल
पुतला दहन कार्यक्रम में आफताब अहमद, महेंद्र राय, मंत्री उमाशंकर यादव, महेश यादव, खालिद जमाल खान, पंचरत्न, संजय शर्मा, मुनव्वर अहमद, अली अकरम समेत तहसील के सभी अधिवक्ता शामिल हुए।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



